नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। शाम 6 बजे तक मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस चरण में मतदाता 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। हाई प्रोफाइल सीटों पर कहीं नेताओं की साख पर बनी है तो कहीं उन्हें कांटी के टक्कर मिलने के आसार हैं। पहले चरण के दंगल में सपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री शाहिंद मंजूर, कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ के बेटे पंकज सिंह, अतुल गर्ग, श्रीकांत शर्मा जैसे कई बड़े चेहरे हैं। वहीं बसपा के श्याम सुंदर शर्मा और मदन चौहान की अग्निपरीक्षा होनी है। इसके अलावा आज मतादाता आरएलडी के मदन भैया और किरनपाल सिंह की भी किस्मत का फैसला करेंगे। श्रीकांत शर्मा (मथुरा), अतुल गर्ग (गाजियाबाद), सुरेश राणा (थाना भवन), संदीप सिंह (अतरौली), चौधरी लक्ष्मीनारायण (छाता), अनिल शर्मा (शिकारपुर), कपिल देव अग्रवाल (मुजफ्फरनगर), जीएस धर्मेश (आगरा) और दिनेश खटीक (हस्तिनापुर) श्रीकांत शर्मा (मथुरा), अतुल गर्ग (गाजियाबाद), सुरेश राणा (थाना भवन), संदीप सिंह (अतरौली), चौधरी लक्ष्मीनारायण (छाता), अनिल शर्मा (शिकारपुर), कपिल देव अग्रवाल (मुजफ्फरनगर), जीएस धर्मेश (आगरा) और दिनेश खटीक (हस्तिनापुर)