लाखों का नुकसान हुआ
दुकान मालिक नरेंद्र राठौर ने बताया कि आग से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दुकान में रखी सारी सामग्री जलकर नष्ट हो गई है। इस दौरान दुकान में रखे टायर, ट्यूब, तेल के डिब्बे, ग्रीस और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
मंगवानी पड़ी जेसीबी
आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग इतनी तेज थी कि दुकान के छोटे से दरवाजे से पानी की बौछार करने पर भी उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। इसीलिए जेसीबी मशीन की मदद से दुकान की पीछे की दीवार तोड़ी गई, ताकि धुआं बाहर निकल सके और आग पर जल्दी काबू पाया जा सके।
पुलिस कर रही कारणों की जांच
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह घटना गैस रिसाव के कारण होना प्रतीत होता है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है।
लोगों में दहशत का माहौल
आग लगने की घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थीं कि उन्हें लगा कि कहीं आसपास की दुकानों में भी आग न लग जाए। घटना के बाद से ही पीड़ित दुकानदार को सांत्वना देने के लिए लोग उसके पास पहुंच रहे हैं।
रिपोर्ट- राकेश राठौर