नई दिल्ली । शादी समारोह के मौसम में सोने की खरीदारी बढ़ जाती है। हालांकि इसकी प्योरिटी से लेकर सुरक्षा तक की चिंताएं बनी रहती हैं। वहीं आप केंद्र सरकार की स्वर्ण बॉन्ड योजना के तहत गोल्ड की खरीदारी करते हैं तो इन चिंताओं से मुक्त रहेंगे और सबसे महत्वपूण बात यह है कि कि सरकार इस तरह के सोने की खरीदारी पर ब्याज भी देती है। केंद्रीय रिजर्व बैंक, स्वर्ण बॉन्ड योजना के तहत सोने की कीमत तय करता है। इस बार रिजर्व बैंक ने मूल्य दायरा 4,791 रुपए प्रति ग्राम तय किया है।
वहीं ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का भी फैसला किया गया है। ऐसे निवेशकों के लिए प्रति ग्राम गोल्ड की कीमत 4,741 रुपए होगी। स्वर्ण बॉन्ड योजना के तहत सोना के लिए आवेदन 29 नवंबर से पांच दिनों तक दिया जा सकेगा। यह योजना तीन दिसंबर को बंद होगी। कहने का मतलब ये है कि आपके पास 3 दिसंबर तक गोल्ड बॉन्ड खरीदने का मौका है।
गौरतलब है कि ये गोल्ड फिजिकल नहीं बल्कि बॉन्ड की तरह खरीदे जा सकते हैं। मतलब ये कि आप इसे पहन या छू नहीं सकते हैं। इसमें प्योरिटी या सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं रहती है। ये योजना सिर्फ निवेश के लिए है। इसमें आप एक ग्राम से 4 किलो तक की खरीदारी कर सकते हैं। वहीं सरकार 2.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज भी देती है।