मुंबई । क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में लगातार अस्थिरता दिख रही है। बीते 24 घंटे में बिटकॉइन के दाम तीन फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं। वहीं दूसरी ओर इथेरियम में पांच फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर भारत के बाजार में क्रिप्टो मार्केट में गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं डॉगेकॉइन में 6 फीसदी और शिबा इनु में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। इस बीच वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2 ट्रिलियन से ऊपर बना हुआ है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी लगभग 3 फीसदी गिरकर 43,144 डॉलर पर आ गई है। बिटकॉइन अब तक 2022 में लगभग 6 फीसदी नीचे है। क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम भी 5 फीसदी से अधिक गिरकर 3,064 डॉलर हो गई। डॉगकोइन की कीमत 6 फीसदी कम होकर 0.15 डॉलर पर कारोबार कर रही है, जबकि शीबा इनु 8 फीसदी से अधिक 0.00030 डॉलर तक गिर गई थी। स्टेलर, हिमस्खलन, कार्डानो, पॉलीगॉन, एक्सआरपी, पोलकाडॉट, सोलाना, टेरा, स्टेलर की कीमतों में पिछले 24 घंटों में कटौती के साथ अन्य सिक्कों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिप्टो बाजार में पिछले सप्ताह कुल 133 मिलियन डॉलर का इनफ्लो देखने को मिला है।