- सेंसेक्स 773.11 अंक गिरकर 58,152.92 पर बंद
- निफ्टी 231.10 अंक गिरकर 17,374.75 पर बंद
मुंबई । बीते सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका में मुद्रास्फीति चार दशकों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच जाने से फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत दर में बढ़ोतरी की आशंका पैदा होने से वैश्विक बाजारों में बिकवाली का दौर देखा गया। इसका असर घरेलू स्तर पर भी कारोबारी धारणा पर पड़ा। इसके साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में तीव्र गिरावट आने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी जारी रहने से बाजार पर दबाव बना रहा। सप्ताह भर के पांच कारोबारी दिनों पर नजर डालें तो सोमवार को 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 225.04 अंक की गिरावट लेकर 58,419.78 पर खुला और 1,023 अंक की गिरावट के साथ 57,621.19 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 69.55 अंक की गिरावट के साथ 17,446.75 पर खुला और 302.70 अंक लुढ़ककर 17,213.60 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 156.46 अंक की बढ़त लेकर 57,777.65 पर खुला और 187.39 अंक मजबूत होकर 57,808.58 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 48.75 अंक की वृद्धि के साथ 17,262.35 पर खुला और 53.15 अंक लाभ के साथ 17,266.75 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 413.19 अंक बढ़कर 58,221.77 पर खुला और 657.39 अंक की बढ़त के साथ 58,465.97 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 118 अंक की तेजी के साथ 17,384.75 पर खुला और 197.05 अंक उछलकर 17,463.80 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 111.34 अंक बढ़कर 58,577.31 पर खुला और 460.06 अंक चढ़कर 58,926 पर बंद हुआ। निफ्टी 34 अंक की तेजी के साथ 17,497.80 पर खुला और 142.05 अंक बढ़कर 17,605.85 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 891.39 अंक की गिरावट के साथ 58,034.64 पर खुला और 773.11 अंक गिरकर 58,152.92 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 271.20 अंक की गिरावट के साथ 17,334.65 पर खुला और 231.10 अंक की गिरावट के साथ 17,374.75 अंक पर बंद हुआ।