भोपाल में हुई धनवर्षा, ऑटोमोबाइल सेक्टर में 225 करोड़, तो सराफा में 150 करोड़ से ज्यादा की बिक्री

Updated on 30-10-2024 11:58 AM
 भोपाल : धनतेरस पर जिस प्रकार से दुकानदारों को उम्मीद थी उससे कहीं अधिक धनवर्षा हुई । इस बार धनतेरस पर राजधानी में करीब 1000 करोड़ से अधिक के कारोबार हुआ। हर बार की तरह इस बार भी सुबह से ही सोना-चांदी के आभूषणों के अलावा दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई। धनतेरस पर दुकानों को न केवल आकर्षक सजाया गया है बल्कि ग्राहकों को लुभावने के लिए गिफ्ट हैंपर, स्क्रैच कार्ड, कैशबैक, सोने व चांदी के सिक्के दिए गए।

बाजारों में उमड़े ग्राहक

कुल मिलाकर शहर के सभी बाजार ग्राहकों से गुलजार नजर आए। धनतेरस के अवसर पर पूजन सामग्री से लेकर झाड़ू तक की दुकानों पर लोगों ने अपनी जरूरत के अनुसार शुभमुहुर्त में खरीदारी देर रात तक की। धनतेरस पर शहरवासियों ने वाहन और सोने चांदी के आभूषण सबसे अधिक खरीदे । इसके अलावा कपड़ा, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल दुकानों पर भी जमकर बिक्री हुई। हालांकि दुकानदारों ने पहले से ही टेंट लगाकर दुकान सामग्री सजाकर रखी हुई थी ।

प्रमुख बाजार क्षेत्रों में अधिक भीड़


राजधानी के सराफा चौक, न्यूमार्केट, 10 नंबर मार्केट, बिट्टन मार्केट, चौक बाजार, जुमेराती, बैरागढ़ आदि सभी जगह लोग धनतेरस पर खरीदारी करने पहुंचे। हालांकि दीपावली की खरीदारी लोग एक हफ्ते पहले से करने लगते हैं। इसके अलावा बैरागढ़ रोड स्थित पटाखा बाजार में जमकर लोगों ने फटाखे खरीदे। हालांकि धनतेरस के एक दिन पहले से बाजार में रौनक बढ़ गई है। मुख्य बाजार की सडक़ों में रोज की अपेक्षा अधिक भीड़ रही।

200 करोड़ से ज्यादा की बिकीं कार, बाइक्स


भोपाल में इस धनतेरस का त्योहार बेहद खास रहा, क्योंकि इस दौरान शहर के लोगों ने जमकर नए वाहनों की खरीदारी की। इस शुभ अवसर पर करीब 225 करोड़ रुपये की कारों और बाइक्स की बिक्री हुई, जिससे भोपाल का आटोमोबाइल बाजार गुलजार रहा। इस साल धनतेरस पर लोगों ने लगभग 2500 कारें और 2500 बाइक्स खरीदीं, जिससे बाजार में उत्साह का माहौल बन गया। इस अवसर पर लोग अपने परिवार के साथ शोरूम पहुंचे और उत्साह के साथ अपने पसंदीदा वाहन खरीदा।

कारोबार में आया उछाल


भोपाल के आटोमोबाइल शोरूम मालिकों के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस बार टू-व्हीलर के बाजार में आठ से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस वर्ष कारों और बाइक्स की बढ़ती मांग का एक प्रमुख कारण लोगों का इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुझान था।

65 प्रतिशत लोगों ने किफायती बाइक को चुना


इस बार टू-व्हीलर के खरीदारों में से 65 प्रतिशत से अधिक लोगों ने किफायती बाइक का चुनाव किया, जबकि 30 प्रतिशत से अधिक लोगों ने हैवी बाइक या हाई सीसी वाली बाइक को प्राथमिकता दी। रायल एनफील्ड जैसी बाइक्स की मांग में भी खासा इजाफा देखा गया। लोग महीनों पहले से ही बुकिंग करवा चुके थे ताकि उन्हें अपनी पसंद की बाइक धनतेरस पर मिल सके। इससे पता चलता है कि लोगों में हैवी और प्रीमियम बाइक्स को लेकर विशेष आकर्षण है।

ईवी वाहनों की उल्लेखनीय हिस्सेदारी


भोपाल में बढ़ती हुई इस मांग में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी भी उल्लेखनीय है। लोग अब पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर इलेक्ट्रिक वाहनों का चुनाव कर रहे हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहन बाजार अभी अपनी शुरुआती अवस्था में है, लेकिन ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए आने वाले समय में इसमें और वृद्धि होने की संभावना है।

इस वर्ष का धनतेरस, शहर के आटोमोबाइल उद्योग के लिए एक सकारात्मक संकेत रहा। शोरूम संचालक और विक्रेता भी इस बार के बिक्री परिणाम से काफी संतुष्ट हैं और तीन नवंबर तक कारोबार यह कारोबार बढ़ेगा।

सराफा बाजार में वाहनों पर रहा प्रतिबंध


सराफा एसोसिएशन ने भीड़ से बचने के लिए वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया था । एसोसिएशन के अखिलेश मित्तल ने बताया कि बाजार में धनतेरस पर खासी रौनक रही । देर रात तक ग्राहक खरीदारी करने पहुंचे। ग्राहकों के स्वागत के लिए बाजार में रेड कारपेट बिछाया गया था। बाजार में खूबसूरत विद्युत सज्जा की गई है। सराफा एसोसिएशन के अंकित वर्मा ने बताया कि धनतेरस पर लोग चांदी के सिक्के, पायल-बिछिया की ज्यादा खरीदारी करने आए। सोने में लाइट ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा रही । सोने व चांदी के रेट बढ़ने पर लोग अपने बजट में खरीदारी कर रहे हैं। खासकर चांदी की मूर्ति और सिक्कों की मांग अधिक रहीं । धनतेरस पर सोने व चांदी के आइटम में लक्ष्मी गणेश की मूर्ति और सिक्का अधिक खरीदा गया। धनतेरस के शुभ अवसर पर राजधानी के समूचे सराफा में करीब 10 किलो सोना और दो क्विंटल चांदी बिकी। धनतेरस पर सराफा में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री हुई।

बर्तन बाजार में मूर्तियां और बर्तन की नई-नई डिजाइन


बर्तन बाजार में भी हमेशा की तरह सजावट की गई । व्यापारियों के मुताबिक धनतेरस पर बाजार में काफी उत्साह रहा । शुभ मुहूर्त में लोगों ने पूजा की । पीतल और तांबे के बर्तनों की जमकर बिक्री हुई। पूरा बाजार बर्तनों से पटा नजर आया है। भगवान की मूर्तियां और गृहस्थी के बर्तन नई-नई डिजाइन में आए थे, जिन्हें लोगों ने उत्साह के साथ खरीदा।

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में छाई रौनक


धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों को इलेक्ट्रानिक्स आइटम पर विशेष आफर दिए गए। इस बार 100 इंच का क्यू एलईडी आकर्षक का केंद्र रहा । इसके अलावा माइक्रोवेव, चिमनी, वाशिंग मशीन, एसी, गीजर, वैक्यूम क्लीनर व होम थिएटर को लोगों ने खरीदा। धनतेरस पर न्यूनतम मूल्य के साथ कंपनी की तय स्कीम व गिफ्ट ग्राहकों को दिया गया। पिछले साल की तुलना में इस बार इलेक्ट्रानिक्स आइटम की मांग अधिक रही । दैनिक उपयोग के आइटम भी खुब बिके।

कपड़ा बाजार में उमड़ी भीड़


धनतेरस में कपड़ा बाजार से भी जमकर खरीदी हुई। व्यापारी प्रदीप मैथिल ने बताया कि इस बार नए परिधानों में महिलाओं के लिए शरारा, कुर्तियां, लेगिस, कार्बो पेंट, गाउन आदि की डिमांड रही। वहीं जेंट्स में एथेनिक सूट्स की खूब डिमांड रही। धनतेरस पर कपड़े की दुकानों पर लोगों की जमकर भीड़ नजर आई।

सेक्टर अनुसार कारोबार (करोड़ रुपए में)


ऑटोमोबाइल - 225
सराफा - 150
रियल इस्टेट - 200
बर्तन - 125
इलेक्टॉनिक्स - 100
फर्नीचर, मिठाई - 50
पटाखे - 100
कपड़े - 50
अन्य - 50


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
 25 November 2024
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
 25 November 2024
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
 25 November 2024
मध्यप्रदेश में अब किसी ने पेपर लीक किया तो उसे आजीवन कारावास और 1 करोड़ रु. तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। कोई नकल करता पकड़ा जाएगा तो वह…
 25 November 2024
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
 25 November 2024
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
 25 November 2024
भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल हो गए, लेकिन इसका असर अब भी लोगों और उनकी अगली पीढ़ियों पर महसूस किया जा रहा है। दो और तीन दिसंबर 1984 की…
 25 November 2024
भोपाल। मंगलवारा थाना इलाके में दिनदहाड़े एक दो वर्ष के बालक के अपहरण से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर 12 घंटे के अंदर एक…
 25 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…
Advt.