कोटा में बच्चों को ऐसे तराश रहे हैं 'सचिव जी', जीतू भैया दिला रहे '12वीं फेल' की याद
Updated on
11-06-2024 02:44 PM
ओटीटी पर 'कोटा फैक्ट्री' के हिट सीरीज के तीसरे सीजन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो बेहद प्रॉमिसिंग नजर आ रहा है। इस सीरीज में हाल ही में 'पंचायत 3' से सबका दिल जीत चुके सचिव जी एक बार फिर खासकर उन बच्चों और पैरेंट्स के लिए आंखें खोलने वाला है जो इस वक्त या आनेवाले समय में जेईई (JEE) और नीट (NEET) जैसी परीक्षा पास करने के लिए जीतोड़ मेहनत किया करते हैं। देश में करोड़ों बच्चे IIT का सपना संजोकर इसके लिए तैयारी में जुटते हैं और इनके लिए कोटा में मौजूद टॉप इंस्टिट्यूशंस किसी फैक्ट्री के तर्ज पर काम करते हैं। कहानी है उन्हीं स्टूडेंट्स को तैयारी करने वाले जीतू भैया की जो वहां पहुंचने वाले स्टूडेंट्स के लिए बेहद खास हैं।
इस ट्रेलर को देखकर आपको समझ आ गया होगा कि कोटा में बच्चों के कॉम्पिटिशन को लेकर इंस्टिट्यूशंस में भी किस तरह की मारामारी होती है। वहां हर ऑर्गेनाइजेन स्टूडेंट्स की फैक्ट्री की तरह काम करते हैं, लेकिन जीतू भैया का पढ़ाने और बच्चों को डील करने का अंदाज अलग है। इसे लेकर उनपर सवाल भी उठते हैं, जिसका बहुत ही तगड़ा जवाब है उनके पास।
'इन बच्चों के लिए जीतू भैया क्यों? जीतू सर क्यों नहीं?'
उनसे पूछा जाता है कि - इन बच्चों के लिए जीतू भैया क्यों? जीतू सर क्यों नहीं? तब जितेंद्र कोटा में आने वाले छात्रों के मेंटल स्टेटस को लेकर बातें करते हैं। वह कहते हैं, 'मैम, क्या है कि कोटा में बच्चों के लिए सबकुछ होता है पर ये लोग सिर्फ जेईई करने वाले नहीं हैं। हमलोग भूल जाते हैं कि ये लोग 15-16 साल के बच्चे हैं। उनमें दुनियाभर की इनसिक्योरिटी है। अगर टीचर डांट दे तो बुरा मान जाते हैं। दोस्त ने कुछ कहा तो वह उनको बुरा लग जाता है। ये बच्चे हर चीज को सीरियसली लेते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जिम्मेदारी लेना बहुत बड़ी बात है जो 'जीतू सर' नहीं संभाल पाएंगे।'
हर स्टूडेंट्स के साथ मिलकर मेहनत करते दिख रहे जीतू भैया
टेस्ट सीरीज की टेंशन, रैंक का प्रेशर लेकर बच्चों को तराशने वाला कोटा, बिल्कुल फैक्ट्री की तरह नजर आ रहा है। हालांकि, जीतू भैया की फिलॉसफी जरा हटकर है। उन्हें स्टूडेंट्स से मतलब है और वो अपने हर स्टूडेंट्स के साथ जीतू भैया बनकर लगातार मेहनत करते हैं जिनका एक ही फंडा है- सपना नहीं, लक्ष्य बोलो। सपना देखा जाता है और लक्ष्य अचीव किया जाता है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 20 जून को रिलीज होने जा रही है।
अर्जुन रामपाल आज 26 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 2001 में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन रामपाल ने…
नागा चैतन्य दूसरी शादी करने जा रहे हैं। वहीं, सामंथा रुथ प्रभु उनसे तलाक के बाद हुई चीजों के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में…
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…