मोदी पर बरसे फूलों की थ्री लेयर जांच:भोपाल के रोड शो में PM की सुरक्षा ऐसी कि फूलों के लिए 50 जवान तैनात रहे

Updated on 25-04-2024 12:34 PM

भोपाल में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो हुआ। इस दौरान सुरक्षा के ऐसे इंतजाम थे कि लोग जिन फूलों से पीएम का स्वागत कर रहे थे, उनकी भी तीन स्तर पर जांच हुई। पुख्ता पड़ताल के बाद ही फूलों की पंखुड़ियां लोगों को दी गईं।

यहां तक कि फूलों की पंखुड़ियों की मात्रा भी तय थी- 30 क्विंटल। सबसे पहले इन्हें SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप), फिर क्राइम ब्रांच और बाद में BDS (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड) ने चेक किया। इसके बाद फूलों को 5-5 किलो की पॉलिथीन में पैक कर पहले से तय नेताओं और राजनेताओं के सुपुर्द किया गया। बुधवार की दोपहर को भोपाल पहुंचे इन फूलों की सुरक्षा में 50 से अधिक जवानों की तैनाती की गई थी।

एडीजी-पुलिस कमिश्नर ने संभाली कमान

रोड शो के रूट्स का रविवार दोपहर को भोपाल पुलिस कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्रा सहित तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान भोपाल पुलिस के साथ SPG के अधिकारी और बीजेपी के नेता भी मौजूद थे।

सोमवार को एक बार फिर इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मॉकड्रिल भी की गई। इसमें एडीजी चंचल शेखर, पुलिस कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्रा सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।

3 दिन तक ड्रोन से की गई छतों की निगरानी

रविवार, सोमवार और मंगलवार की सुबह पीएम के रोड शो के तमाम रूट्स की ड्रोन से निगरानी कराई गई। हाईराइज इमारतों पर चेक किया गया कि संदिग्ध वस्तु और व्यक्तियों का जमावड़ा तो नहीं है।

2500 जवान और 25 IPS भी तैनात रहे

भोपाल में बुधवार को 2500 पुलिसकर्मी स्टेट हैंगर से रोड शो के रूट तक तैनात रहे। इनके सुपर विजन का जिम्मा 25 IPS अधिकारियों को दिया गया था। हाईराइज बिल्डिंग्स पर केवल पुलिस और एसपीजी के जवानों को तैनात रहने की ही इजाजत थी।

एक किलोमीटर के दायरे में 60 चेकिंग पॉइंट

पीएम मोदी का रोड शो भोपाल के मालवीय नगर से शुरू होकर नानके पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ। करीब एक किलोमीटर के रोड शो में 60 चेकिंग पॉइंट बनाए गए थे। मेटल डिटेक्टर मशीनों के साथ सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस की एडवाइजरी का पालन करने वाले लोगों को ही एंट्री दी जा रही थी।

मालवीय नगर से न्यू मार्केट की ओर जाने वाली तमाम सड़कों को दोपहर 3 बजे से ही डायवर्ट कर दिया गया था। जवाहर चौक की ओर जाने और आने वाले लोगों को 6 किलोमीटर का फेरा लगाकर जाना पड़ा। बुधवार सुबह से ही न्यू मार्केट, मालवीय नगर आने वाली तमाम सड़कों पर भारी वाहनों और बसों का आना बंद कर दिया गया था।

खुफिया एजेंसियां सक्रिय रहीं, इमारतों की भी हुई थी जांच

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर थीं। सुरक्षा की थ्री लेयर व्यवस्था की गई थी। पहली लेयर में SPG कमांडो तैनात थे। जिन्होंने तीन दिन पहले ही सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली थी।

रोड शो के रास्ते में आने वाली इमारतों और भवनों को भी जांचा गया था। ऐसे भवन जो कमजोर थे, उनमें 24 अप्रैल को प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। चिह्नित और मजबूत इमारतों पर जवानों की तैनाती की गई थी। इस दौरान यहां रहने वाले लोगों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया था।

यह एडवाइजरी जारी की थी पुलिस ने

  • रोड शो क्षेत्र को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया था।
  • 24 अप्रैल को इस इलाके में ड्रोन कैमरा इत्यादि उड़ाने पर प्रतिबंध था।
  • रोड शो में अपने साथ पानी की बोतल तथा पाउच इत्यादि ले जाने की इजाजत नहीं थी।
  • रोड शो में बैग, थैला जैसी वस्तु भी अपने साथ ले जाने की इजाजत नहीं थी।
  • रोड शो में मोबाइल भी साथ में ले जाने की इजाजत नहीं थी।
  • माचिस, लाइटर इत्यादि ज्वलनशील वस्तु लाना प्रतिबंधित था।
  • पार्टी के झंडे के साथ डंडा, रॉड इत्यादि लाना प्रतिबंधित था।
  • 15 साल से कम उम्र के बच्चों को साथ न लाने की हिदायत भोपाल पुलिस ने जारी की थी।
  • फूल-माला और फूल की पत्तियां ले जाने पर भी प्रतिबंध था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 04 May 2024
मध्य प्रदेश में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस समेत अन्य अखिल भारतीय सेवा के अफसरों की पीएआर (परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट) अब सीनियर अफसरों को ऑटो फॉरवर्ड होगी। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण…
 04 May 2024
मध्यप्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं। शुक्रवार को नरसिंहपुर, उज्जैन समेत 12 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार पहुंच गया। सबसे गर्म नरसिंहपुर रहा।…
 04 May 2024
भोपाल में आगामी 7 मई को मतदान हैं। इसे लेकर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। 2097 पोलिंग बूथ में से 427 अतिसंवेदनशील हैं। जहां पुलिस की विशेष नजर…
 04 May 2024
भेल (BHEL) से रिटायर्ड आरके महाजन...। ये उन 22 कैंडिडेट में से एक हैं, जो भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं, लेकिन इनका चुनाव प्रचार और वोट मांगने का तरीका…
 04 May 2024
 भोपाल। शहर में शुक्रवार को करीब 150 सिटी बसों के पहिए थम गए। इस वजह से यात्रियों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल लगभग छह करोड़ 80…
 04 May 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस की 23वीं व 25वीं वाहिनी विस बल द्वारा शुक्रवार को भदभदा रोड स्थित परेड ग्राउंड में अग्नि नियंत्रण संबंधी प्रशिक्षण पुलिस के जवानों को दिया गया। इस दौरान…
 04 May 2024
भोपाल। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पांच लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई…
 04 May 2024
भोपाल। एम्स भोपाल में इलाज करवाने आने वाले एपीएल (गरीबी रेखा से उपर) मरीजों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है। एम्स प्रबंधन ने इलाज के लिए दस हजार रुपये…
 04 May 2024
भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। इसके लिए तस्कर झुग्गियों, झाड़ियों, मैदानों में अवैध शराब के ड्रम व…
Advt.