नीतीश कुमार ने पिछले दौरे में दिलाया था भरोसा
नीतीश कुमार ने अपने पिछले दौरे पर कहा था कि ककोलत को नए सिरे से बनाया जाएगा और पर्यटकों को अबतक की सबसे अच्छी सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। ककोलत जलप्रपात के खुलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
पार्किंग की होगी व्यवस्था
वाहन पार्किंग की सुविधा होगी. महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए कमरे की व्यवस्था होगी। पर्यटक प्रदूषण मुक्त वातावरण में मुख्य द्वार नेचर सफारी का आनंद ले सकेंगे। ककोलत में प्रवेश के लिए 10 टिकट काउंटर बनाये गये हैं। प्रवेश शुल्क 10 रुपये निर्धारित किया गया है। दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क 20 रुपये, तीन पहिया वाहनों के लिए 30 रुपये, चारपहिया वाहनों के लिए 50 रुपये और बसों व भारी वाहनों के लिए 100 रुपये निर्धारित किया गया है।