UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, गाजियाबाद से लखनऊ हेडक्वार्टर के बीच ये 2 IPS अफसर हुए इधर से उधर
Updated on
27-07-2024 12:23 PM
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। यूपी में एक बार फिर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक शनिवार को 2 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। इसी क्रम में आईपीएस विवेक चंद्र यादव का भी गाजियाबाद से तबादला कर दिया गया हैं। विवेक चंद्र यादव को अपर पुलिस अधीक्षक डीजीपी मुख्यालय के पद पर तबादला कर दिया गया है।2019 बैच के आईपीएस विवेक चंद्र यादव मौजूदा समय में अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के पद पर तैनात थे। लेकिन अब उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उप्र लखनऊ बनाया गया है। इसके साथ ही आईपीएस सुरेंद्र नाथ तिवारी का पुलिस उपायुक्त गजियाबाद कमिश्नरेट के पद पर तबादला कर दिया गया है। सुरेंद्र नाथ तिवारी मौजूदा समय में पुलिस अधीक्षक स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उप्र. लखनऊ के पद पर तैनात थे।बता दें, बीते दिनों बलिया में अवैध वसूली के मामले में एसपी देव रंजन वर्मा को हटाकर आईपीएस विक्रांत वीर को नया एसपी बना दिया गया था। इसी तरह आईपीएस विजय ढुल को डायल 112 का एसपी बनाया गया था। वहीं आईपीएस दिनेश त्रिपाठी को डीसीपी कानपुर नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।