दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने लॉकडाउन के दौरान घर पर तैयार किए गए पाव भाजी का जमकर मजा लिया है। तृषा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में इस लजीज व्यंजन की एक तस्वीर को साझा की। इस तस्वीरके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि "होममेड पाव भाजी।" तृषा ने दक्षिण भारतीय सुपरस्टार मोहनलाल को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी, जो 60 साल के हो गए। उन्होंने मोहनलाल के साथ वाली अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसके साथ उन्होंने लिखा कि "मेरे जाने सबसे बेहतरीन इंसान और अभिनेता को जन्मदिन मुबारक हो।" वहीं, वर्कफ्रंट पर तृषा के पास फिलहाल कई सारी परियोजनाएं हैं। वह 'पोंनियिन सेलवन', 'रांगी', 'सुगर' और 'राम' में नजर आएंगी।