एक ने हारी जिंदगी की जंग
इसके बाद दोनों बहनों को तुरंत जयारोग्य अस्पताल लाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बड़ी बहन पल्लवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि छोटी अनु की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है।
घटना के वक्त एक वार्डन थी गायब
मृतक पल्लवी के परिजनों ने छात्रावास प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि छात्रावास में दो वार्डन की नियुक्ति है, लेकिन घटना के समय केवल एक ही वार्डन मौजूद थी।
छात्रावास की सुरक्षा पर सवाल
परिजनों ने छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि छात्रावास में छात्राओं को लेकर कोई सुरक्षा व्यवस्था भी ठीक से नहीं है। परिवार ने छात्रावास में सुरक्षा उपायों की कमी पर चिंता जताई।
अनुपस्थित रहने वाली वार्डन के खिलाफ होगी कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पल्लवी का पोस्टमॉर्टम एसडीएम की देखरेख में कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसडीएम ने बताया कि छात्रावास में दूसरी वार्डन के अनुपस्थित रहने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।