भोपाल में अनोखी पहल, पितृ पक्ष में पौधा रोपकर किया अपनों को याद, एक दिन में रोपे 200 से अधिक पौधे
Updated on
30-09-2024 12:08 PM
भोपाल: राजधानी में नागरिकों ने अनोखी पहल करते हुए अपने पितरों को 200 पौधे अर्पित किए। रविवार को सभी लोग एकजुट हुए और पितृ पक्ष के पवित्र महीने में 200 से अधिक पौधे लगाए।पूर्वजों की स्मृति में किया पौधारोपण
सामाजिक कार्यकर्ता स्पर्श द्विवेदी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने पौधे लगाए हैं। नागरिक अपने पूर्वजों की स्मृति में और आने वाली पीढ़ियों के हरित भविष्य के लिए पौधे लगाने के लिए आगे आए। एक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता दीपा द्विवेदी ने कहा कि मानसून में यह उनका दूसरा वृक्षारोपण अभियान था, जिसमें भोपाल के नागरिक एक नेक काम के लिए आगे आए।महापौर भी बनी पौधारोपण की गवाह
भोपाल एक साथ टीम (बेस्ट) की सदस्य दिव्या अत्री ने कहा कि इस वृक्षारोपण अभियान के लिए लोग बीएमसी के सहयोग से एक साथ आए। अभियान के दौरान भोपाल की महापौर मालती राय भी मौजूद रहीं। गोविंदपुरा इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गौड़, भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रवक्ता अजय देवनानी, सामाजिक कार्यकर्ता मीता वाधवा और अन्य प्रमुख नागरिक भी उपस्थित थे।
खजूरी कलां में मना ओणम
भोपाल के खजूरी कलां स्थित मन्नम भवन में भोपाल नायर समाज द्वारा आयोजित ओणम उत्सव में केरल की संस्कृति और पारंपरिक नृत्य और कला रूपों का प्रदर्शन किया गया। रंगारंग प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले समुदाय के 2,500 सदस्यों और स्थानीय लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिन का मुख्य आकर्षण समाज द्वारा आयोजित सामुदायिक दावत (ओणम साद्य) था।