अहमदाबाद | राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण बढ़ने से आगामी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को स्थगित करने का ऐलान किया गया है| आगामी 10 जनवरी से 12 जनवरी के बीच होनेवाली 10वीं वाइब्रेंट समिट फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया है|
इसी के साथ अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर होनेवाले फ्लावर शो को भी रद्द कर दिया गया है| अहमदाबाद महानगर पालिका ने फ्लावर शो रद्द करने की घोषणा की है| दरअसल राज्य में कोरोना संक्रमण के साथ ही इसके नए वेरिएन्ट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं|
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मौजूदा स्थिति की सर्वग्राही समीक्षा के बाद राज्य के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए 10 से 12 जनवरी के बीच होनेवाली वाइब्रेंट गुजरात ग्लॉबल समिट को स्थगित करने का फैसला किया है| भूपेन्द्र पटेल ने समिट के आयोजन के लिए लगातार मार्गदर्शन और प्रेरणा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि पीएम मोदी हमेशा मानवजाति के कल्याण, सुख, सुरक्षा और स्वास्थ्य के हितचिंतक रहे हैं|