फिल्मों से अधिक सोशल मीडिया पर रील्स बना रहीं विद्या बालन, बताया- कैसे और कब लग गई ये लत
Updated on
01-06-2024 01:16 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब रील्स बना रही हैं और इसे लेकर इन दिनों काफी चर्चा में भी हैं। विद्या ने दो साल पहले सोशल मीडिया पर कदम रखा था और अब रील्स बनाने को लेकर उन्होंने बात की है। उन्होंने बताया कि ये रील्स बनाने की लत उन्हें कहां से और कैसे लगी है।
सोशल मीडिया पर रील बनाने और वायरल होने के अपने अनुभव पर बात करते हुए विद्या ने बताया, 'लगभग दो साल पहले मैं लंदन में नीयत फिल्म की शूटिंग कर रही थी, इस दौरान मेरे पास बहुत समय था। मेरे मैनेजर ने मुझसे कहा कि हम रील क्यों नहीं बनाते।'
पहला वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया से प्यार
अपना पहला वीडियो वायरल होने के बाद से ही विद्या को सोशल मीडिया से प्यार हो गया। इसी के साथ वह सोशल मीडिया से जुड़ाव महसूस करने लगीं। उसके बाद एक्ट्रेस फिर रुकी नहीं। इसके बाद से लगातार अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए सोशल मीडिया पर रील्स बना रही हैं।
'मैं ईमानदारी से कहूं तो बस मैं मजे कर रही हूं'
इंस्टाग्राम पर 9.4 मिलियन फॉलोअर्स रखने वाली एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं एक या दो महीने में एक रील बनाती थी। मेरे पास रील शूट करने का समय है और मैं बस मजे कर रही थी। जब यह वायरल हुआ तो मुझे एहसास हुआ कि मैंने वही किया जो मुझे पसंद है और लोग भी इसका आनंद ले रहे हैं। इसलिए मैंने इसे नियमित रूप से करना शुरू कर दिया। मैं ईमानदारी से कहूं तो बस मैं मजे कर रही हूं।'
अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी विद्या
विद्या को आखिरी बार शीर्षा गुहा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी 'दो और दो प्यार' में स्क्रीन पर देखा गया था। इसमें प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंधिल राममूर्ति भी हैं। विद्या कथित तौर पर जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी। वह एक बार फिर दर्शकों का मंजुलिका बनकर मनोरंजन करेंगी। इस फिल्म में विद्या के साथ कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी भी दिखाई देंगी।
हिट फिल्मों में से एक रही है 'भूल भुलैया'
साल 2007 में आई 'भूल भुलैया' पार्ट वन का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। इसमें अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, अमीषा पटेल, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी, असरानी और विक्रम गोखले भी थे। ये फिल्म कथित तौर पर 32 करोड़ रुपये के छोटे बजट में बनाई गई थी। मगर यह 2007 की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी। इस फिल्म ने दुनिया भर में 82.837 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
भोपाल : रोहिताश्व गौड़ को एण्डटीवी की कल्ट काॅमेडी ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी की लोकप्रिय भूमिका के लिये जाना जाता है। इन दिनों रोहिताश्व काफी खुश हैं,…
भोपाल : खूबसूरत बाल सिर्फ किस्मत की बात नहीं, बल्कि सही देखभाल और रूटीन का नतीजा है। फ्रिज़ी बालों को संभालना हो, रूखापन दूर करना हो, या बालों की मजबूती और…
अर्जुन रामपाल आज 26 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 2001 में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन रामपाल ने…
नागा चैतन्य दूसरी शादी करने जा रहे हैं। वहीं, सामंथा रुथ प्रभु उनसे तलाक के बाद हुई चीजों के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में…
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…