हाईकोर्ट ने लगाई रोक
इससे पहले निचली अदालत ने तीनों नेताओं को समन और वारंट जारी कर हाजिर होने को कहा था। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी वारंट पर रोक लगा दी थी।
कांग्रेस नेता विवेक तन्खा का आरोप
विवेक तन्खा ने अपनी शिकायत में कहा था कि इन नेताओं ने प्रिंट और टीवी मीडिया में मेरे खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के समक्ष हुई कार्रवाई का दुष्प्रचार करने का दंडनीय अपराध किया।
फेमस वकील कपिल सिब्बल कर रहे पैरवी
तन्खा की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और हरजस छाबड़ा ने पैरवी की, जबकि शिवराज और अन्य की ओर से वरिष्ठ वकील सुरेंद्र सिंह ने पक्ष रखा। यह मामला मध्य प्रदेश की राजनीति में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।