विवेक तन्खा मानहानि केस: शिवराज, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह को हाईकोर्ट से झटका, याचिका खारिज

Updated on 26-10-2024 11:36 AM
भोपाल: मध्य प्रदेश के तीन बड़े बीजेपी नेताओं शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रहे मानहानि केस को रद्द करने से इनकार कर दिया है। यह मामला कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने दायर किया था।

तन्खा का आरोप है कि इन तीनों नेताओं ने उनके खिलाफ मीडिया में अपमानजनक बयान दिए और सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट की कार्रवाई का गलत प्रचार किया। इसके लिए उन्होंने तीनों नेताओं पर आपराधिक अवमानना और 10 करोड़ रुपये के हर्जाने का दावा ठोका है।

याचिका रद्द करने की अपील


इस मामले में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। 21 सितंबर को सुनवाई पूरी होने के बाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। शुक्रवार को आए फैसले में जस्टिस संजय द्विवेदी ने तीनों नेताओं की याचिका ख़ारिज कर दी। याचिका में उन्होंने मानहानि केस को रद्द करने की मांग की थी।

हाईकोर्ट ने लगाई रोक


इससे पहले निचली अदालत ने तीनों नेताओं को समन और वारंट जारी कर हाजिर होने को कहा था। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी वारंट पर रोक लगा दी थी।

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा का आरोप


विवेक तन्खा ने अपनी शिकायत में कहा था कि इन नेताओं ने प्रिंट और टीवी मीडिया में मेरे खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के समक्ष हुई कार्रवाई का दुष्प्रचार करने का दंडनीय अपराध किया।

फेमस वकील कपिल सिब्बल कर रहे पैरवी


तन्खा की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और हरजस छाबड़ा ने पैरवी की, जबकि शिवराज और अन्य की ओर से वरिष्ठ वकील सुरेंद्र सिंह ने पक्ष रखा। यह मामला मध्य प्रदेश की राजनीति में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
 25 November 2024
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
 25 November 2024
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
 25 November 2024
मध्यप्रदेश में अब किसी ने पेपर लीक किया तो उसे आजीवन कारावास और 1 करोड़ रु. तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। कोई नकल करता पकड़ा जाएगा तो वह…
 25 November 2024
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
 25 November 2024
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
 25 November 2024
भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल हो गए, लेकिन इसका असर अब भी लोगों और उनकी अगली पीढ़ियों पर महसूस किया जा रहा है। दो और तीन दिसंबर 1984 की…
 25 November 2024
भोपाल। मंगलवारा थाना इलाके में दिनदहाड़े एक दो वर्ष के बालक के अपहरण से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर 12 घंटे के अंदर एक…
 25 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…
Advt.