नई दिल्ली । टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ने सभी प्रीपेड प्लान्स में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी की घोषणा की है। बढ़ा हुआ टैरिफ 25 नवंबर से लागू होगा। इससे पहले एयरटेल ने भी सोमवार को प्रीपेड प्लान्स के टैरिफ में 20 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी की थी। भारी कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को कहा कि उसके नए प्लान्स से एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (एआरपीयू) में सुधार की प्रक्रिया शुरू होगी और कंपनी को वित्तीय दबाव से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। अब कंपनी का बेसिक पैक 99 रुपए से शुरू होगा जिसकी कीमत पहले 79 रुपए थी।
इसी तरह रोजाना 1.5 जीबी डेटा वाला पैक 249 रुपए के बजाय 299 रुपए में आएगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। एक जीबी डेटा पैक अब 219 रुपए के बजाय 269 रुपए का हो गया है। इसी तरह 299 रुपए वाले 2 जीबी डेटा पैक की कीमत 25 नवंबर के बाद 359 रुपए होगी। 24 जीबी डेटा पैक वाला ईयरली पैक अब 1499 रुपए के बजाय 1799 रुपए का होगा। कंपनी ने टॉप अप पैक भी महंगा कर दिया है।
48 रुपए वाला पैक अब 58 रुपए का हो गया है। इससे पहले एयरटेल ने भी सोमवार को प्रीपेड प्लान्स की दरें बढ़ाने की घोषणा की थी। इससे पहले कंपनियों ने दिसंबर 2019 में टैरिफ में 25 से 30 फीसदी बढ़ोतरी की थी। इसके बाद कंपनियों ने प्लान्स में छिटपुट बदलाव किए थे। उदाहरण के लिए एयरटेल ने मिनिमम रिचार्ज प्लान को 49 रुपए से बढ़ाकर 79 रुपए किया था।