ट्रेन से महिला अफसर का पर्स हुआ चोरी तो पुलिस के डर से सरपंच के पति ने खा लिया जहर

Updated on 09-11-2024 12:16 PM
इटारसी। 11 दिन पहले नर्मदा एक्सप्रेस में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की महिला अधिकारी का पर्स चोरी होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। घटना को लेकर गाडरवाड़ा एवं पिपरिया जीआरपी की अलग-अलग टीमें चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं, हालांकि अभी तक चोर पकड़ से बाहर हैं।मामले में संदेही बताए जा रहे चिल्लई रूपापुर की सरपंच ज्योति यादव के पति राजेश यादव ने पुलिस पूछताछ के डर से जहर खा लिया। यादव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, यहां से बुधनी के निजी अस्पताल में उसे रेफर किया गया है। इस घटना को लेकर यादव समाज एवं ग्रामीणों ने गुरूवार रात रामपुर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी विपिन पाल को मामले की जानकारी दी। लोगों ने कहा कि सदमे में राजेश ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की।

एसी कोच में हुई थी घटना

पुलिस के अनुसार शैल कुमारी सिंह कटनी में पीएचई विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। 29 अक्टूबर को नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच कोच बी-3 की बर्थ नंबर 57 पर वे कटनी साउथ से सीहोर यात्रा कर रही थीं, उनका पर्स वे सिरहाने रखकर सो रही थीं।

रात करीब 2 बजे जब ट्रेन गुर्रा स्टेशन पर खड़ी थी, तभी एक नकाबपोश बदमाश महिला का पर्स झपटकर भागने लगा, नींद खुलने पर महिला अधिकारी और बदमाश में खींचतान हुई, कोच के अन्य यात्री भी हंगामा होते ही जाग गए, लेकिन बदमाश पर्स लेकर भागने में सफल हो गया।

एसडीओ के अनुसार पर्स में सोने का हार, दो कंगन, एक जोड़ी बाली एक जोड़ी बाले 9 ग्राम, मांग टीका, नथ, मंगलसूत्र, चैन एक पावर बैंक, बैंक लाकर की चाबी, एटीएम, मोबाइल समेत लाखों रुपये का सामान था। महिला की शिकायत के बाद 30 अक्टूबर को पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।

आदतन अपराधी है सरपंच पति

पुलिस के अनुसार राजेश यादव पर पूर्व में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गुर्रा क्षेत्र में हुई वारदात को लेकर पुलिस को राजेश पर संदेह है, इसी मामले में पूछताछ के लिए पिपरिया एवं गाडरवाड़ा जीआरपी लगातार दबिश दे रही थी, हालांकि राजेश पुलिस के हाथ नहीं लगा, इस बीच राजेश ने गुरूवार को जहर खा लिया। आरोप है कि जीआरपी राजेश को पूछताछ का दबाव बना रहे थे। पुराने मामलों में राजेश बरी हो चुका है, उसे डर था कि पुलिस उसे फंसा देगी।

गुमराह कर रहा संदेही, पूछताछ के लिए बुलाया

मामले को लेकर गाडरवाड़ा जीआरपी के उपनिरीक्षक विष्णु प्रसाद मिश्रा ने कहा चोरी की बड़ी वारदात हुई है, आला अधिकारियों के निर्देश पर चोरों की तलाश में टीमें पूछताछ कर रही हैं, राजेश और उसका दोस्त दिनेश मालवीय संदेही हैं। दिनेश मिल गया, उसने कहा कि वह मजदूरी कर रहा है, अपराध छोड़ दिया है।

मिश्रा ने कहा कि, राजेश को लगातार पूछताछ के लिए बुलाने के बावजूद वह नहीं आ रहा था, उसे सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था, लेकिन वह बहाने करता रहा। दीवाली के बाद आने काे कहा, टीम ने रामपुर थाने आने काे भी कहा, लेकिन वह नहीं आया। जिस क्षेत्र में घटना हुई है, राजेश वहां का आदतन अपराधी रहा है। किसी तरह से टीम ने उसे प्रताड़ित नहीं किया है, वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, उसके स्वजन भी गुमराह कर रहे हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
 25 November 2024
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
 25 November 2024
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
 25 November 2024
मध्यप्रदेश में अब किसी ने पेपर लीक किया तो उसे आजीवन कारावास और 1 करोड़ रु. तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। कोई नकल करता पकड़ा जाएगा तो वह…
 25 November 2024
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
 25 November 2024
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
 25 November 2024
भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल हो गए, लेकिन इसका असर अब भी लोगों और उनकी अगली पीढ़ियों पर महसूस किया जा रहा है। दो और तीन दिसंबर 1984 की…
 25 November 2024
भोपाल। मंगलवारा थाना इलाके में दिनदहाड़े एक दो वर्ष के बालक के अपहरण से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर 12 घंटे के अंदर एक…
 25 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…
Advt.