जहां मस्जिद ढहाई वहीं मंदिर का उद्घाटन; अलजजीरा ने लिखा- मुस्लिमों में डर बढ़ा

Updated on 23-01-2024 01:11 PM

अयोध्या में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। दुनिया भर की मीडिया ने इस कार्यक्रम को अपने-अपने नजरिए से कवर किया। ब्रिटेन के मीडिया हाउस बीबीसी ने अपनी हेडलाइन में लिखा- भारत के प्रधानमंत्री ने ढहाई हुई मस्जिद की जगह मंदिर का उद्घाटन किया।

वहीं, कतरी मीडिया हाउस अलजजीरा ने राम मंदिर की खबर को ये हेडलाइन दी- मोदी ने राम मंदिर का उद्धाटन किया, मुस्लिमों को अपने भविष्य का डर बढ़ा। अमेरिकी मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स ने राम मंदिर को प्रधानमंत्री मोदी की हिंदू-फर्स्ट भारत की जीत बताया है।

CNN ने मंदिर को विवादित बताते हुए लिखा- भारत के मोदी ने विवादित मंदिर का उद्घाटन किया। पाकिस्तान के डॉन न्यूज ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी ने बदलते भारत को दर्शाते मंदिर का उद्घाटन किया।

मंदिर को लेकर कहां-क्या छपा...

ब्रिटेन का BBC
BBC ने लिखा- भारत के प्रधानमंत्री ने हिंदूओं के भगवान राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन में हिस्सा लिया। उनके अलावा फिल्मी सितारों, उद्योगपतियों समेत हजारों मेहमान प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। विपक्ष ने इस कार्यक्रम का विरोध किया और प्रधानमंत्री मोदी पर मंदिर के जरिए सियासी फायदा उठाने के आरोप लगाए। BBC ने लिखा कि कुछ मुस्लिमों ने उन्हें बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम ने उनकी दर्दनाक यादों को फिर ताजा कर दिया।

कतर का अलजजीरा
अलजजीरा ने अयोध्या में एक मुस्लिम महिला के हवाले से लिखा- मुझ पर टॉन्ट मारा गया। मुझे देखकर कुछ लोग जय श्रीराम चिल्लाने लगे। उनमें आक्रामक जीत का भाव नजर आ रहा था। अलजजीरा ने लिखा है कि भारत के मीडिया में उस मस्जिद का कोई जिक्र नहीं है, जिसे दिसंबर 1992 में हिंदू राष्ट्रवादियों की भीड़ ने तोड़ दिया था। अलजजीरा ने लिखा है कि भारत के मीडिया में उस मस्जिद का कोई जिक्र नहीं है, जिसे दिसंबर 1992 में हिंदू राष्ट्रवादियों की भीड़ ने तोड़ दिया था।

अमेरिका का न्यूयॉर्क टाइम्स
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राम मंदिर का उद्घाटन कर भारत में हिंदूओं का प्रभुत्व स्थापित करने का मकसद पूरा कर लिया है। हालांकि, देश के 20 करोड़ मुस्लिमों में डर पैदा हो गया है।

टाइम्स ने लिखा है कि भारत के हिंदू राइट विंग ने देश की राजनीति में अहम राजनीतिक ताकत बनने के लिए राममंदिर का मूवमेंट चलाया। 70 एकड़ में 250 मीलियन डॉलर यानी 2 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए में बने राम मंदिर को अनाधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी पारी के तौर पर देखा जा रहा है।

अमेरिका का CNN
भारत में सोमवार को लाखों लोगों ने अपने घरों में टेलीवीजन में राम मंदिर का उद्घाटन देखा। इस मंदिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी कैंपेन को बूस्ट मिलेगा। राम मंदिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत का सपना है जो साकार हुआ।

CNN ने लिखा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में न तो बाबरी मस्जिद और न ही मुस्लिमों का जिक्र किया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि ये नए समय की शुरुआत है।

पाकिस्तान का डॉन
डॉन ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक ऐसे मंदिरा क उद्घाटन किया जो हिंदी राष्ट्रवादी राजनीति की जीत को दर्शाता है। मोदी ने अपनी सुनहरे रंग की ड्रेस में मंदिर के बीचोंबीच राम की मूर्ति की स्थापना की। मंदिर को उस जगह पर बनाया गया है जहां सदियों पुरानी मस्जिद थी। जिसे 1992 मोदी की पार्टी के भड़काने से लोगों ने तोड़ दिया था।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 September 2024
मेलबर्न: ताइवान से लेकर लद्दाख तक चल रहे तनाव के बीच एशिया में सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्‍ट आ गई है। भारत रूस और जापान को पीछे छोड़ते हुए एशिया में…
 24 September 2024
ओटावा: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बार फिर विदेशियों की बढ़ती संख्या के मामले को उठाया है। ट्रूडो सरकार में इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने विदेशी…
 24 September 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के तीसरे दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। 32 दिन के भीतर ये दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात रही। मोदी 23…
 24 September 2024
श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा है कि वे भारत और चीन के बीच सैंडविच बनकर नहीं रहना चाहते हैं। मोनोकल मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में अनुरा…
 22 September 2024
बेरूत: इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि उसके शुक्रवार को लेबनान में किए गए हमले में हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स के कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। हमले में…
 22 September 2024
इस्लामाबाद: इस्लाम के प्रचार के नाम पर अपने भाषणों से नफरत फैलाने वाला भगोड़ा जाकिर नाईक पाकिस्तान जा रहा है। जाकिर नाईक की पाकिस्तान यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन की शुरुआत में चीन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड एक्टिव रहने के लिए बना है…
 22 September 2024
कोलंबो: श्रीलंका के चुनाव में नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के 9वें कार्यकारी राष्ट्रपति बनने वाले हैं। शुरुआती डाक मतदान परिणामों के आधार पर उनकी बढ़त…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका में क्वाड की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में परोक्ष रूप से पाकिस्तान का भी जिक्र आया। क्वाड समूह के नेताओं ने शनिवार को मुंबई के 26/11 आतंकी हमले और…
Advt.