'आप किस दुनिया में रह रहे?' Met Gala पर भड़के शेखर कपूर, जेंडया संग शेयर की गाजा में भूखी बच्ची की तस्वीर
Updated on
07-05-2024 04:57 PM
मेट गाला 2024 सुर्खियों में है। आलिया भट्ट से लेकर ईशा अंबानी, जेंडया और किम कर्दाशियन तक की तस्वीरें जहां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, वहीं दिग्गज फिल्ममेकर शेखर कपूर इस फैशन इवेंट पर बरस पड़े हैं। फैशन की दुनिया के इस सालाना जलसे पर बिफरते हुए 'मिस्टर इंडिया' के डायरेक्टर ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक में मेट गाला से जेंडया की तस्वीर है, तो दूसरी में गाजा भूख से बिलख रही एक बच्ची की तस्वीर है, जो खाली बर्तनों के बीच आस भरी आंखों से देख रही है। शेखर कपूर ने लिखा है कि आखिर हम ये कैसी दुनिया में जी रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर मंगलवार को दोनों तस्वीरें शेयर करते हुए शेखर कपूर ने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। वह लिखते हैं, 'कृपया इस पोस्ट में दोनों बिल्कुल विपरीत दशा की तस्वीरें देखें.. मैं गाजा में भोजन के लिए तरस रहे, भीख मांग रहे बच्चों और वहां गंभीर अकाल के खतरे पर एक डॉक्यूमेंट्री देख रहा था, वहीं दूसरे चैनल पर चकाचौंध दिखा रहा था। न्यूयॉर्क में मेट गाला का ग्लैमर और फैशन के लिए पागलपन।'
शेखर कपूर बोले- एक ही दुनिया की हैं ये दो तस्वीरें
शेखर कपूर ने आगे लिखा है, 'यदि आप दोनों तस्वीरों को एक के बाद एक देखते हैं तो आपको ऐसा लगेगा कि भूख से तड़प रही वह बच्ची जेंडया की ओर देख रही है। यह एक ऐसा संघर्ष है, जो आपको कचोटकर रख देता है। आखिर आप कैसी दुनिया में रह रहे हैं? क्या एक ही दुनिया ही ये दो सच्चाई स्वीकार है?'
'मेट गाला की चकाचौंध में गायब हो गए गाजा के प्रदर्शनकारी'
आगे उन्होंने अपने पोस्ट में आगे सवालिया लहजे में कहा है कि मेट गाला जैसे इवेंट को दिखाने के लिए चैनल्स ने गाजा में हो रहे संघर्ष को अनदेखा कर दिया। वहां हो रहे विरोध प्रदर्शनों को अनसुना कर दिया। यह ऐसे चकाचौंध भरे समारोह से असल दुनिया की तस्वीर को छुपाने की कोशिश जैसी ही तो है।
शेखर कपूर बोले- मैं खुद से सवाल पूछता हूं, कई बार, लगातार
आखिर में 'मासूम', 'जोशीले' और 'बरसात' जैसी फिल्में बनाने वाले शेखर कपूर लिखते हैं, 'फिर भी... मुझे खुद से यह सवाल करना होगा.. मैं भूखा नहीं मर रहा हूं... फिर भी मैं उनसे दूर नहीं हूं... मुझे यकीन है कि इस पोस्ट को पढ़ने वाले अधिकांश लोग भी इससे दूर नहीं हैं... मैं यह भी सवाल करता हूं कि क्या मेट गाला के लिए आमंत्रण मिलने पर मैं वहां नहीं जाऊंगा? मैं इन दिनों खुद से ये सवाल कई बार पूछता हूं। मेरी फिल्म 'पानी' इस संघर्ष की कहानी को दिखाने का काम करती है।'
भोपाल : रोहिताश्व गौड़ को एण्डटीवी की कल्ट काॅमेडी ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी की लोकप्रिय भूमिका के लिये जाना जाता है। इन दिनों रोहिताश्व काफी खुश हैं,…
भोपाल : खूबसूरत बाल सिर्फ किस्मत की बात नहीं, बल्कि सही देखभाल और रूटीन का नतीजा है। फ्रिज़ी बालों को संभालना हो, रूखापन दूर करना हो, या बालों की मजबूती और…
अर्जुन रामपाल आज 26 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 2001 में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन रामपाल ने…
नागा चैतन्य दूसरी शादी करने जा रहे हैं। वहीं, सामंथा रुथ प्रभु उनसे तलाक के बाद हुई चीजों के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में…
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…