कौन होगा PM मोदी का वारिस? केजरीवाल के आरोप के बाद महाराजगंज की रैली में प्रधानमंत्री ने दिया ये जवाब
Updated on
21-05-2024 02:14 PM
महाराजगंजः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'मेरी अपनी कोई विरासत नहीं है, मेरी विरासत भी आप हैं और मेरे वारिस भी आप हैं। इसलिए मुझे आपका और आपके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाना है।' उन्होंने कहा- 'मैं दंड संहिता की जगह न्याय संहिता लेकर आया हूं, अब देश को लूटने वालों का बचना मुश्किल हो जाएगा। पीएम ने कहा- ‘इंडी गठबंधन का मंच, राजनीतिक मंच नहीं, लाखों-करोड़ के घोटालेबाजों का सम्मेलन लगता है। इनके मंच पर करीब 20 लाख करोड़ रुपये के घोटालेबाज एक साथ बैठते हैं। जब ये इकट्ठा होते हैं, तब इनमें तीन बुराइयां साफ नजर आती हैं-घोर कम्युनल हैं। घोर जातिवादी हैं। घोर परिवारवादी हैं।' प्रधानमंत्री मंगलवार को महाराजगंज में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है।