यूपी में फिर करवट लेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज से उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आईएमडी ने आज पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के कुछ जिलों में आज से बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। इसके बाद 4, 5 और 6 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकतर जगहों पर बारिश होने की संभावना है।
आज कहां-कहां हो सकती है बारिश?
प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट ने भी आज कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। स्काईमेट के अनुसार, आज तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अगले 24 घंटे में सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।