आपके बेटे ने दिल्ली में दुष्कर्म किया है, CBI से बोल रहा हूं... एआई के जरिए दिखाया फर्जी Video और 4 लाख ठगे
Updated on
27-07-2024 12:24 PM
आगरा: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (एआई) तकनीकी का ठग दुरुपयोग कर रहे हैं। परिजनों को परेशानी में फंसा हुआ बताकर उनकी आवाज सुना देते हैं। ऐसे में लोग घबराकर बिना कुछ सोचे ठगों की बातों में अपना सब कुछ गवां देते हैं। ऐसा ही एक मामला आगरा में सामने आया है। दिल्ली गए बेटे की झूठी आवाज सुनाकर उसके सेवानिवृत पेशकार पिता से 4 लाख की ठगी कर ली। ठगों ने बिना फोन कटे ही अपने खाते में रकम ट्रांसफर करा ली। जब उनके बेटे का फोन आया तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।सिकंदरा क्षेत्र के रहने वाले देव प्रकाश शर्मा आगरा न्यायालय में पेशकर थे। वे रंगकर्मी भी हैं और आकाशवाणी और ताजमहोत्सव के आयोजन में प्रतिभाग भी करते हैं। देव प्रकाश शर्मा ने बताया कि 26 मार्च को उनका बेटा दिल्ली गया था। दोपहर एक बजे उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। सामने से एक युवक ने कहा कि मैं सीबीआई अफसर राकेश कुमार बोल रहा हूं। आपका बेटा दिल्ली में एक युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में फंस गया है। फोन पर बेटे की आवाज सुनाई। किसी के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। कहने लगा था कि मुझे बचा लो पापा। इन लोगों ने मुझे बहुत मारा है। वे दशहत में आ गए थे।