नेपाल में सरकार गिरने से एक दिन पहले बड़ा खेल कर गए प्रचंड, चीन की हुई बल्ले-बल्ले, भारत की बढ़ी टेंशन
Updated on
13-07-2024 01:48 PM
काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' ने संसद में विश्वास मत पेश किए जाने से एक दिन पहले, बीजिंग की महत्वाकांक्षी ‘बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव’ के तहत हिमालयी राष्ट्र को चीन के साथ रेल द्वारा जोड़ने के लिए एक समझौते को मंजूरी दी। सरकारी सूत्रों के हवाले से ‘मायरिपब्लिका’ समाचार पोर्टल ने कहा कि इस निर्णय का राजनीतिक महत्व से अधिक परिचालनात्मक महत्व है और यह चीन की अरबों डॉलर की आधारभूत परियोजना में नेपाल की भागीदारी के अनुरूप है।खबर में संचार मंत्री और सरकार की प्रवक्ता रेखा शर्मा के हवाले से कहा गया है, 'बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट बैठक में नेपाल और चीन के बीच 'ट्रांस-हिमालय मल्टीडाइमेंशनल कनेक्टिविटी नेटवर्क’ के निर्माण में विकास सहयोग को मजबूत करने के समझौते को मंजूरी देने का फैसला किया गया।' हालांकि, एक मंत्री ने इसके तत्काल प्रभाव को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा, 'यह एक प्रारंभिक निर्णय है; परियोजना क्रियान्वयन और बीआरआई के तौर-तरीकों के विवरण को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।'