नई दिल्ली । राजधानी में प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है। पर्यावरणविदों और बड़ों के साथ अब यह बात बच्चों को भी समझ आने लगी है। यही वजह है कि एक 12 वर्षीय बच्चे ने प्रदूषण से जूझती अपनी मां को स्वच्छ हवा का तोहफा दिया है। महिला के इस जिगर के टुकड़े ने एक ऐसा पोर्टेबल एयर प्योरीफायर तैयार किया है, जिसे सफर के दौरान भी साथ रखा जा सकता है। ग्रेटर कैलाश निवासी शुभ्रा मोहंका ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह से उन्होंने घर में एयर प्यूरीफायर रखा हुआ है। हालांकि, काम के सिलसिले में ओखला औद्योगिक क्षेत्र में आना-जाना होता रहता है। कई बार प्रदूषण की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता था। जब इस समस्या को निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले उनके बेटे नील मोहंका ने देखा तो समाधान निकालने पर विचार किया। नील ने सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल कर उसमें दो छोटी बैटरी लगाईं, जिन्हें एक 12 वोल्ट के पंखे से जोड़ दिया। यह बैटरी दोबारा चार्ज हो सकती हैं। इसमें चारकोल समेत अन्य तरह के फिल्टर का भी इस्तेमाल किया गया है। इस प्योरीफायर को बनाने में करीब 1500 रुपये खर्च हुए हैं, जबकि घरों में इस्तेमाल होने वाला प्यूरीफायर लगभग 10 हजार रुपये का आता है। ग्रेटर कैलाश निवासी शुभ्रा मोहंका ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह से उन्होंने घर में एयर प्यूरीफायर रखा हुआ है। हालांकि, काम के सिलसिले में ओखला औद्योगिक क्षेत्र में आना-जाना होता रहता है। कई बार प्रदूषण की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता था। जब इस समस्या को निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले उनके बेटे नील मोहंका ने देखा तो समाधान निकालने पर विचार किया। नील ने सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल कर उसमें दो छोटी बैटरी लगाईं, जिन्हें एक 12 वोल्ट के पंखे से जोड़ दिया। यह बैटरी दोबारा चार्ज हो सकती हैं। इसमें चारकोल समेत अन्य तरह के फिल्टर का भी इस्तेमाल किया गया है। इस प्योरीफायर को बनाने में करीब 1500 रुपये खर्च हुए हैं, जबकि घरों में इस्तेमाल होने वाला प्यूरीफायर लगभग 10 हजार रुपये का आता है।