पाकिस्तान में बिजली बिलों पर कोहराम के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े, 300 के करीब पहुंचीं कीमतें
Updated on
16-07-2024 02:24 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में महंगाई बीते काफी समय से आम लोगों के लिए मुश्किल का सबब बन रही है। खासतौर से बिजली के बढ़े दामों ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है। बिजली के बिलों को लेकर हाल के दिनों में पाकिस्तान के कई हिस्सों में प्रदर्शन देखने को मिले हैं। इस सबके बीच पाकिस्तान की पीएम शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने जनता पर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर नया बोझ डाल दिया है। पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल 6 रुपए बढ़ाए गए हैं। दामों में बढ़ोतरी की वजह इंटरनेशनल मार्किट को बताया गया है।