अमिताभ बच्चन ने आधी रात को गुस्से में किया ऐसा ट्वीट, सभी लोग पूछ रहे- आखिर हुआ क्या?
Updated on
02-12-2024 05:04 PM
अमिताभ बच्चन उन फिल्म स्टार्स में से हैं जिन्होंने बॉलीवुड में सबसे लंबा समय बिताया है और करियर की सफलत-असफलता के दौर में भी कभी असंयमित नहीं हुए। अमिताभ हमेशा ही नपी-तुली बातें और सोच-समझकर बयान दिया करते हैं और उनका ये अंदाज उन्हें बाकी सितारों से अलग करता है। खैर, इस बार माजरा कुछ ऐसा है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं। बिग बी ने एक ऐसा अजीब ट्वीट किया है कि लोग सवाल करने लगे कि ये क्या है।