बता दें कि भारत और पाकिस्तान के 1947 में हुए बंटवारे के समय राशिद लतीफ के पिता ने उत्तर प्रदेश को छोड़ने का फैसला किया था। राशिद की फैमिली पाकिस्तान शिफ्ट कर गई जबकि उनके चाचा और परिवार के लोगों ने भारत मे रहने का फैसला है। राशिद लतीफ की अधिंकाश फैमिली भारत के उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर में ही रहते हैं।