बांग्लादेश को जलाने वाली कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध, शेख हसीना के नेतृत्व में 14 पार्टियों का फैसला, ISI से है नाता
Updated on
30-07-2024 01:44 PM
ढाका: बांग्लादेश में एक बड़े घटनाक्रम के तहत सत्ताधारी अवामी लीग के नेतृत्व वाले 14 पार्टियों के गठबंधन ने कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। जमात के साथ ही इसकी छात्र शाखा छात्र शिबिर पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। जमात-ए-इस्लामी और छात्र शिबिर पर बीते दिनों बांग्लादेश में हुए छात्र प्रदर्शन को हाईजैक करने और हिंसा फैलाने का आरोप है, जिसमें 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे। हमारे सहयोगी ईटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कैसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से समर्थित जमात-ए-इस्लामी ने आंदोलन को अगवा कर लिया था, जिसके कारण हिंसा और आगजनी हुई।