जयशंकर के 'दोस्त' बने ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री, जानें कौन हैं डेविड लैमी, भारत के लिए उनके एजेंडे में क्या है खास?
Updated on
06-07-2024 01:33 PM
लंदन: ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर ने आम चुनाव जीतने के बाद लेबर पार्टी की सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू करते हुए शुक्रवार को डेविड लैमी को विदेश मंत्री नियुक्त किया। भारत के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के पैरोकार और विदेश मंत्री जयशंकर को ‘मित्र’ बताने वाले लैमी (51) ने पिछले सप्ताह लंदन में ‘इंडिया ग्लोबल फोरम’ में कहा था कि यदि चुनावों में लेबर पार्टी सत्ता में आती है तो वह अपने कार्यकाल के पहले महीने के भीतर भारत का दौरा करने का इरादा रखते हैं। जयशंकर ने लैमी को ब्रिटेन का विदेश मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी।