हिंदूफोबिया के खिलाफ हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, भारत को क्यों होगा फायदा, जानें
Updated on
06-07-2024 01:32 PM
लंदन: ब्रिटिश चुनाव में लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर ने ऋषि सुनक को हरा दिया है। एक्सपर्ट्स इसे भारत के लिए अच्छी खबर मान रहे हैं, क्योंकि कीर एक भारत-विरोधी नेता नहीं हैं। इस चुनाव में जीत के लिए स्टार्मर ने लेबर पार्टी को जेरेमी कॉर्बिन युग से बाहर निकाल लिया है। कॉर्बिन के समय लेबर पार्टी की छवि कई समूहों को अलग-थलग करने वाली रही है। इसमें हिंदू, यहूदी, श्वेत और वर्किंग क्लास शामिल थे। 2019 में लेबर पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। एक समूह जो कॉर्बिन के समय से परेशान था वह हिंदू थे जो पारंपरिक श्रमिक मतदाता भी थे। जेरेनी कॉर्बिन के समय लेबर पार्टी की छवि एक हिंदू विरोधी की बन गई थी।