कनाडा के खालिस्तान प्रेमी मंत्री नए विवाद में फंसे, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए मांगे थे 100 सैनिक, जानें क्यों?
Updated on
01-08-2024 01:49 PM
ओटावा: कनाडा के खालिस्तान प्रेमी मंत्री हरजीत सज्जन एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के मुताबिक हरजीत सज्जन ने सशस्त्र बलों से 100 सैनिकों को भेजने की पैरवी की थी, ताकि वह पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के वैंकूवर कॉन्सर्ट के बैकग्राउंड में रहें। रिपोर्ट के मुताबिक सज्जन के ऑफिस ने पुष्टि की कि उन्हें 15 अप्रैल को गायक के मैनेजर सोनाली सिंह से पत्र मिला था, जिसमें उनकी ओर से 27 अप्रैल के कार्यक्रम में कनाडाई सैनिकों के भाग लेने का अनुरोध किया गया था।