भोपाल । देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने के उपलक्ष्य में कोलार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मेरा घर शिविर स्थान में स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी के साथ कोलार सिविल अस्पताल और बैरागढ़ सिविल अस्पताल में रंगोली बनाकर
खुशी जाहिर की और रंग बिरंगे गुब्बारों को हवा में उड़ाया एवं स्वास्थ कर्मियों ने कहा कि देश की इस उपलब्धि में सभी का सहयोग है और सहयोग के लिए देश की जनता और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष योगदान रहा है।
प्रधानमंत्री के लगातार प्रेरित करने और जनता के सहयोग से स्वास्थ्य कर्मियों ने अथक मेहनत कर इस लक्ष्य को प्राप्त किया है। यह विश्व में अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। एक सौ करोड़ डोज होने पर हम कोरोना से लड़ने के लिए एक कदम और आगे बढ़े हैं।