अफगानिस्तान से चीन ने निकालना शुरू किया 'खजाना', तालिबान भी होगा मालामाल, ड्रैगन का प्लान कामयाब
Updated on
25-07-2024 03:05 PM
काबुल: तालिबान के शासन में आने के बाद अफगानिस्तान के सबसे बड़े खजाने को निकालने का काम चीन ने शुरू कर दिया है। चीनी इंजीनियरों और तालिबान सरकार ने बुधवार को अफगानिस्तान में मौजूद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े तांबे के भंडार के खनन पर काम शुरू किया। अनुमान है कि काबुल से 40 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित मेस आयनक में 1.15 करोड़ टन तांबे का भंडार है। इलेक्ट्रॉनिक्स की वस्तुओं में इस्तेमाल होने के चलते इसकी कीमत तेजी से बढ़ती है। साल 2008 में चीन की सरकारी कंपनी ने 3 अरब डॉलर के सौदे के तहत इस भंडार के खनन का अधिकार हासिल किया था, लेकिन अफगानिस्तान में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन और तालिबान विद्रोहियों के बीच युद्ध के कारण इसे कभी शुरू नहीं किया जा सका था।