सीएम डॉ. मोहन यादव ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट':फिल्म के एक्टर-एक्ट्रेस ने की मुलाकात, एमपी में है टैक्स फ्री

Updated on 21-11-2024 01:10 PM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रात (20 नवंबर) होटल अशोका लेक व्यू में अपनी कैबिनेट के साथियों और विधायकों के साथ बॉलीवुड फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। इससे कुछ देर पहले इस फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी, एक्ट्रेस राशि खन्ना ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

बता दें कि डॉ. यादव बुधवार को गुजरात दौरे पर रहे। अहमदाबाद से भोपाल लौटने के बाद उन्होंने कैबिनेट की बैठक ली। इसके बाद 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने के लिए पहुंचे।

सीएम ने सुबह वीडियो कॉल पर एक्टर से बात की इससे पहले बुधवार सुबह मुख्यमंत्री ने फिल्म में लीड एक्टर विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल के जरिए बात की। इस दौरान डॉ. यादव ने मैसी को उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हमने इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया है। आज मैं खुद अपने मंत्रिमंडल के सभी साथियों के साथ यह फिल्म देखने जा रहा हूं, आप भी आइए।

फिल्म ने झूठ का पर्दाफाश कर दिया सीएम यादव ने मैसी से कहा कि फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हम कई तरह की छूट दे रहे हैं। इस पर अभिनेता विक्रांत ने कहा कि मैं एमपी में चार फिल्में कर चुका हूं। एक फिल्म प्रकाश झा की थी। जिसकी शूटिंग के लिए भोपाल आया था। पिछले महीने सीहोर में शूटिंग के लिए आया था, लेकिन आपसे मुलाकात नहीं कर सका। अगले साल (2025) कुछ फिल्मों की शूटिंग के लिए फिर से एमपी आऊंगा।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि-

QuoteImage

इस फिल्म के माध्यम से सभी के सामने सच लाया गया है। साबरमती कांड को लेकर जो झूठ परोसा गया था, इस फिल्म ने उसका पर्दाफाश कर दिया है।

QuoteImage

MP में टैक्स फ्री है फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को ही फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ करते हुए इसे टैक्स फ्री घोषित किया है। सीएम ने कहा कि साबरमती फिल्म अच्छी बनी है। इस फिल्म को टैक्स फ्री भी करने जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग फिल्म देख सकें।

सीएम ने कहा- अतीत में ऐसा काला अध्याय है जो फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है। दूध का दूध और पानी का पानी इस पिक्चर को देखने में समझ में आता है। राजनीति अपनी जगह है, लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना खराब बात थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तब मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्होंने इस घटना के दौरान कुशलता के साथ गुजरात की और देश की इज्जत बचाई है। इसलिए इस सत्य के आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी दिखाई देना ही चाहिए।

मंत्री सारंग बोले- कल कार्यकर्ताओं को दिखाएंगे फिल्म कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट वह फिल्म है जिसने गोधरा कांड का दूध का दूध और पानी का पानी किया है। कांग्रेस ने हमेशा ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बदनाम किया है। बल्कि यूं कहें कि बहुसंख्यक समाज को बदनाम करने की कोशिश की है। जिस तरह से यथार्थ को बताया गया है वह समाज को देखना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को फिल्म दिखाने का फैसला किया है। हमने भी तय किया है कि कल (गुरुवार) क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और जनता को लेकर फिल्म का एक बड़ा शो करेंगे। ऐसी फिल्म से ही इतिहास के सही तथ्य सामने आते हैं। सारंग ने कहा कि कांग्रेस ने हर समय इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।

पीएम मोदी भी कर चुके हैं फिल्म की तारीफ इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने एक यूजर की द साबरमती रिपोर्ट पर की गई पोस्ट को X पर रिपोस्ट करते हुए लिखा था-

15 नवंबर को रिलीज हुई है फिल्म फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है, जबकि इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज हुई। यह फिल्म करने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं।

2002 के गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म ​​​​​​ 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है। यह फिल्म हिम्मत के साथ उस सच को सामने लाने की कोशिश करती है, जो 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित हुई थी। इसमें न केवल इतिहास को, बल्कि उस वक्त के सामाजिक और राजनीतिक संदर्भ को भी दिखाया गया है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 December 2024
भोपाल समेत प्रदेशभर की परफॉर्मेंस गारंटी वाली 19 सड़कों काे अब व्हाइट टॉपिंग तकनीक से नहीं बनाया जाएगा। इसके टेंडर कैंसिल के आदेश लोक​ निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) के मंत्री राकेश सिंह…
 03 December 2024
भोपाल रेल मंडल प्रशासन को ट्रेनों के एसी कोच में दिए जाने वाले कंबल गंदे होने और समय पर उनकी उपलब्धता नहीं करवाए जाने की हर महीने तीन शिकायतें मिलती…
 03 December 2024
राजधानी के कटारा हिल्स इलाके में डकैती डालने आया भील गैंग के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग के चार साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। यह…
 03 December 2024
प्रदेश के शहरों में महिलाएं घर-घर जाकर पानी की जांच करेंगी। हर एक सैंपल की जांच पर सरकार उन्हें 47 रुपए देगी। पानी की जांच का यह काम महिलाओं के…
 03 December 2024
प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन ने परिवहन विभाग के अफसरों के साथ…
 03 December 2024
'फेंगल' तूफान के असर से मध्यप्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा समेत 7 जिलों में मंगलवार को बारिश के आसार हैं। वहीं, उत्तरी हवाएं आने से ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में…
 03 December 2024
भोपाल से लगा रातापानी अभ्यारण्य मध्यप्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व होगा। राज्य सरकार ने 2 दिसंबर सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले रविवार को केंद्र सरकार…
 03 December 2024
भोपाल में एक ऐसा इनोवेशन हो रहा है, जिसमें लोग बस में बैठकर ही बसों का इंतजार करेंगे। जल्द ही इस बस को स्टॉप पर रखा जाएगा। अब निगम ने…
 03 December 2024
भोपाल। साइबर क्राइम पुलिस ने सोमवार को इंद्रानगर कालोनी खजूरी बनारस निवासी 24 वर्षीय हरीश भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने फर्जी मेट्रोमाेनियम वेबसाइट बनाकर देशभर में करीब 500 अविवाहित…
Advt.