भोपाल। जल-संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर में कंकावती नदी की स्वच्छता और सफाई अभियान का निरीक्षण किया। श्री सिलावट ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की कॉलोनियों का दूषित पानी नदी में न मिलने दिया जाए। उन्होंने कहा कि नदियाँ हमारी धरोहर हैं, जो शहरों का प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने का महत्वपूर्ण काम करती हैं। नदी के प्राकृतिक जल-स्त्रोत को पुनः जीवित करना होगा। उन्होंने कहा कि नदियों में सीवरेज का पानी मिलने से रोका जाएगा।
मंत्री श्री सिलावट ने कनाडिया एसडीएम को निर्देश दिया कि वे स्वयं इस मामले की निगरानी करें। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर वस्तु-स्थिति की जानकारी ली। श्री सिलावट ने जल-संसाधन विभाग द्वारा 26 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे घाट का निरीक्षण कर घाट के पास स्थापित बिजली के खंबे को हटाने के निर्देश भी दिए। मंत्री श्री सिलावट ने गाँव में बन रही सड़क का निरीक्षण किया किया और गाँव में लगे हाई मास्ट को तत्काल चालू करने के निर्देश दिए।