भोपाल। हमीदिया अस्पताल के स्टोर रुम से चोरी गए रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित श्रीवास्तव ने क्राईम ब्रांच को 14 फरवरी को स्टेटस रिपोर्ट अदालत पेश करने के आदेश दिए हैं। विधायक आरिफ मसूद ने दोषी अधिकारियों एवं हमीदिया अस्पताल प्रबंधन के नाम उजागर कर उन्हें आरोपी बनाए जाने को लेकर मप्र हाई कोर्ट जबलपुर में याचिका दायर की थी।
हाई कोर्ट जबलपुर ने 21 जून 21 को पुलिस को आदेश दिए थे कि इस मामले की निष्पक्ष विवेचना कर अभियोग पत्र अदालत में पेश करें । परंतु 6 माह की अवधि गुजर जाने के बावजूद भी पुलिस ने मामले में जांच कर अदालत में अभियोग पत्र पेश नहीं किया। इस पर विधायक की ओर से यावर खान एडवोकेट ने अदालत में याचिका पेश की थी।
इस पर सुनवाई करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रोहित श्रीवास्तव की अदालत ने अब क्राईम ब्रांच को 14 फरवरी को मामले में अभी तक की गई विवेचना से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट 14 फरवरी को पेश करने के आदेश दिए हैं।