भोपाल। राजधानी के कोलार थाना इलाके मे फोन-पे के जरिए पेमेंट का फर्जी मैसेज भेजकर शातिर ने ज्वेलर्स को हजारो की चपत लगा दी। पुलिस ने जांच के बाद चार सौ बीसी का मामला दर्ज कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। गौरतलब है कि इस तरह के पहले भी आधा दर्जन मामले राजधानी में आ चुके हैं, जिसका आरोपी फिलहाल जेल में बंद है। कोलार पुलिस के अनुसार फरियादी दीपक सोनी पुत्र पन्नालाल सोनी (40) ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उनकी ललिता नगर में ज्वेलर्स की दुकान है। बीती 26 जून को उनकी दुकान पर एक युवक आया और अपना नाम शिवेश कुमार बताते हुए दुकान से 33 हजार पॉच सौ रुपए कीमत की सोने की बाली और अंगूठी खरीदी। पेमेंट करते समय जालसाज ने ज्वैलर्स को फोन पे पेमेंट करने को कहा।
जिसपर ज्वेलर्स ने हामी भर दी। इसके बाद जालसाज ने पेमेंट सक्सेसफुल होने का मैसैज दिखाया और बाली व अंगूठी लेकर चला गया। बाद मे देर रात जब फरियादी ने घर जाकर खाते का बैलेंस चेक किया तो उसे 33 हजार पॉच सौ का मैसेज तो मिला, लेकिन यह पेमेंट उसके खाते में पहुंचा नहीं था। इसके बाद फरियादी ने आरोपी के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, लेकिन बात नहीं हुई। कुछ दिनों बाद फरियादी ने इसकी शिकायत साइबर सेल में कर दी। जांच के बाद कोलार थाने में शिवेश के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया गया है कि आरोपी मूलत: बिहार का रहने वाला है, ओर कुछ सालों से भोपाल में रह रहा था। पुलिस को उसके बारे मे सारी जानकारी हाथ लग गई है, ओर जल्द ही उसे दबोच लिया जायेगा।