बेटी या क्रूर बहन... तानाशाह किम जोंग उन के बाद कौन संभालेगा उत्तर कोरिया की सत्ता? बढ़ी दुनिया की टेंशन
Updated on
02-08-2024 02:28 PM
प्योंगयांग: उत्तर कोरिया की सत्ता पर साल 2011 से किम जोंग उन काबिज हैं। उत्तर कोरिया की सत्ता में किम ही सर्वेसर्वा हैं लेकिन हालिया समय में उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की बातें सामने आई हैं। किम को हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटिज है और उनका वजन भी काफी ज्यादा है। किम का परिवार दिल की बीमारियों से भी पीड़ित रहा है। किम के पिता की 2011 और दादा की 1994 में दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी। ऐसे में उत्तर कोरिया के सत्ता गलियारों में ये बहस भी शुरू हो गई है कि किम की विरासत को कौन संभालेगा। इसमें किम की बेटी, बहन और बेटा का नाम चल रहा है।