वेंगसरकर ने अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को भी श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ‘इसका श्रेय चयनकर्ताओं को भी जाना चाहिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद रोहित को बरकरार रखा। यहां तक कि टीम में पांच स्पिनर लेने का फैसला भी मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ।’ बता दें कि भारत टूर्नामेंट के दौरान चार स्पिनर्स के साथ खेलते हुए नजर आया। दुबई की पिच पर इसका फायदा भी भारतीय टीम को मिला।