भारत को एफ-21 का ऑफर या कुछ और... पीएम मोदी से क्यों मिले लॉकहीड मार्टिन के सीईओ?
Updated on
20-07-2024 01:54 PM
वॉशिंगटन: लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जिम टैक्लेट ने 18 जुलाई को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय रक्षा उद्योग में स्थानीयकरण के बारे में चर्चा हुई। लॉकहीड मार्टिन ने भारत में निर्मित होने वाले एफ-21 लड़ाकू विमान, सिकोरस्की नेवल यूटिलिटी हेलीकॉप्टर और कंधे से दागे जाने वाले एंटी-आर्मर हथियार जेवलिन पर बड़ी पेशकश की है। हालांकि भारत की तरफ से एफ-21 की खरीद को लेकर कोई भी हामी नहीं भरी गई है। भारत 114 मीडियम रोल फाइटर एयरक्राफ्ट (MRFA) के लिए चल रहे टेंडर के लिए एक विमान की तलाश में है। इस रेस में डसॉल्ट एविएशन का राफेल लड़ाकू विमान भी शामिल है।डसॉल्ट राफेल की टेक्नोलॉजी साझा करने को राजी नहीं
बताया गया है कि फ्रांसीसी विमान निर्माता डसॉल्ट एविएशन 114 मीडियम रोल फाइटर एयरक्राफ्ट (MRFA) के लिए चल रहे टेंडर के दावेदारों में से एक है, लेकिन वह राफेल लड़ाकू विमानों की तकनीक को साझा करने के लिए अनिच्छुक है। हालांकि, भारत का जोर टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के तहत विमानों के मेक इन इंडिया पहल पर है। ऐसे में MRFA सौदे पर कोई आगे की कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि, स्वदेशी लड़ाकू जेट एलसीए एमके1ए में देरी से वायुसेना के आधुनिकीकरण की राह में बाधा आ सकती है, क्योंकि वायु सेना के पास स्वीकृत क्षमता 42 के मुकाबले अब 31 लड़ाकू जेट स्क्वाड्रन रह गए हैं।