भोपाल / फिटजी भोपाल सेंटर का दो वर्षीय स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम का छात्र पिला वेंकट शेखर (पीवीएस) ने जेईई मेन 2021 (फाइनल मेरिट लिस्ट) में मध्य प्रदेश (एमपी) स्टेट टॉपर घोषित किया। उन्होंने फिजिक्स और मैथ्स में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
पिला वेंकट शेखर (पीवीएस), दो वर्षीय स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (पिननेकल) फिटजी भोपाल सेंटर के छात्र आल इंडिया रैंक -63 के साथ जेईई मेन्स 2021 में एनटीए स्कोर 99.9970821 परसेन्टाईल हासिल करके मध्य प्रदेश (एमपी) स्टेट टॉपर हैं।
यश विरानी, चार वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम फिटजी भोपाल केंद्र के छात्र ने आल इंडिया रैंक- 377 के साथ जेईई मेन्स 2021 में एनटीए स्कोर 99.9736073 परसेन्टाईल हासिल किया।
फिटजी भोपाल केंद्र के तीन वर्षीय कक्षा कार्यक्रम के छात्र चक्रधर ने आल इंडिया रैंक - 502 के साथ जेईई मेन्स 2021 में एनटीए स्कोर-99.9648383 परसेन्टाईल हासिल किया। फिटजी भोपाल सेंटर के दो वर्षीय स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (पिननेकल) के छात्र उत्कर्ष मौर्य ने जेईई मेन्स 2021 में एनटीए स्कोर 99.9448081 परसेन्टाईल ऑल इंडिया रैंक - 740 और मैथ्स और फिजिक्स में 100ः इले के साथ हासिल किया।
फिटजी भोपाल केंद्र के चार वर्षीय कक्षा कार्यक्रम के छात्र शाश्वत झा ने आल इंडिया रैंक - 933 के साथ जेईई मेन्स 2021 में एनटीए स्कोर 99.9295159 परसेन्टाईल हासिल किया और अब तक, शीर्ष 1000 आल इंडिया में 5 छात्र, 5,000 के तहत 17 रैंक सभी (सामान्य श्रेणी के) फिटजी भोपाल सेंटर से हैं, लगभग 7.5 लाख छात्र उपस्थित हुए (चैथे प्रयास)। सामान्य वर्ग का कटऑफ 87.89ः है , 433 में से कुल 203 (47%) छात्रों ने IIT अड्व़ान्स्ट् 2021 के लिए क्वॉलिफ़ाइ हुए