एनजीओ वालों ने दावा किया कि बच्ची को उसके पिता ने जबरदस्ती शराब पिला दी है। उन्हें कुछ गलत होने का अंदेशा है। पुलिस ने बच्ची को तुरंत मेडिकल के लिए भेज दिया। जहां बच्ची ने डाक्टर से छेड़छाड़ होने की बात कही थी। इस आधार पर डाक्टर ने एमएलसी रिपोर्ट भेज दी। रात को पुलिस बच्ची के घर पहुंची। जहां, बच्ची और उसकी मां ने गलत हरकत होने से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपित पिता को फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।