नई दिल्ली । पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की आशंका के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज करते हुए वर्तमान कीमतों को जनता के लिए चुनावी ऑफर बताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, फटाफट पेट्रोल टैंक फुल करवा लीजिए। मोदी सरकार का 'चुनावी' ऑफर खत्म होने जा रहा है।
इससे पहले यूक्रेन संकट के बीच एक मार्च से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए जाने पर भी राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, एलपीजी के दाम एक बार फिर बढ़ाकर मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि आम जनता की तकलीफों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है।
एक मार्च से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 105 रुपए का इजाफा हो चुका है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी होने से होटल और रेस्टोरेंट चलाने वाले व्यवसायियों की जेब पर ज्यादा असर पड़ने लगा है। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च से दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय 2012 रुपये में मिल रहा है। अब यह भी आशंका है कि पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल के दाम में तेज बढ़ोतरी की जा सकती है।