ईरान में गद्दारी के कारण मारा गया हमास चीफ इस्माइल हानिया? मोसाद के साथ मिल चुके थे ईरानी एजेंट्स, कमरे में लगाया बम
Updated on
03-08-2024 01:29 PM
तेहरान: ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत में क्या ईरान के एजेंट्स का हाथ है? द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में एक बड़ा दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने एक इमारत के तीन अलग-अलग कमरों में बम लगाने के लिए ईरानी सुरक्षा एजेंट्स को काम पर रखा था। यह वही बिल्डिंग थी, जिसमें हानिया रुका था। हानिया को मारने का असली प्लान मई का था, जब ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। हानिया उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। रिपोर्ट्स में ईरानी अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा गया कि इमारत के अंदर भारी भीड़ थी और इसके फेल होने की संभावना को देखते हुए ऑपरेशन स्थगित कर दिया गया।