बाराबंकी । गुरुवार को रामनगर में सीएम योगी अपने चिर-परिचित अंदाज में विपक्षियों पर हमलावर दिखे। केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई और सपा-बसपा पर जमकर निशाना भी साधा। लोधेश्वर महादेव को नमन करके धार्मिक भावनाओं को मजबूती दी।
उन्होंने बुढ़वल चीनी मिल को शीघ्र शुरू करने की बात कहकर तराई क्षेत्र के लाखों लोगों की आस भी जगा दी। भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी शरद अवस्थी को जिताने की पुरजोर अपील की। बुढ़वल चीनी मिल के निकट स्थित मैदान में हजारों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा शासन में कांवड़ यात्रा और दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा में सपाई गुंडे अवरोध उत्पन्न किया करते थे, मगर भाजपा शासन में धार्मिक आस्था के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सका।
कहा कि कोई माई का लाल अब कांवड़ यात्रा को रोकने का साहस नहीं कर सकता। चुटकी लेते हुए कहा कि यूपी में अब बुलडोजर केवल एक्सप्रेस वे और हाइवे का निर्माण ही नहीं करता बल्कि माफिया-गुंडों पर भी चढ़ता है। भरोसा दिलाया कि माफियाओं की अवैध जमीनों पर गरीबों के मकान बनेंगे। कहा कि गरीबों का राशन डकार जाने वाली सपा सरकार अगर कोरोना टीकाकरण के समय होती तो वैक्सीन बाजार में ब्लैक हो रही होती। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराकर करोड़ो भारतीयों की जान बचाई है।
सीएम योगी ने जैसे ही बुढ़वल चीनी मिल का नाम लिया। हजारों की भीड़ ने उम्मीदों की लंबी सांसे ली। एक वर्ष के भीतर चीनी मिल शुरू करने की घोषणा होने पर लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर सीएम का अभिनन्दन किया।उन्होंने मुख्य त्योहारों पर फ्री गैस सिलिंडर, सामूहिक विवाह में बेटियों को एक लाख रुपये का अनुदान, अगले पाँच वर्षों में दो करोड़ युवाओं को टेबलेट, किसानों को मुफ्त बिजली, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन की राशि को बढ़ाने, मुफ्त ऑनलाइन पढ़ाई जैसे योजनाओं के संकल्प को दोहराया।
संचालन हर्षित वर्मा ने किया। इस अवसर पर सांसद उपेंद्र रावत, डॉ घनसुख भन्डेरी, महंत राघवदास, रामदास, रामसजीवन वर्मा, विजय आनंद बाजपेई, बद्री विशाल त्रिपाठी, संजय तिवारी, रामसरन पाठक मौजूद रहे।
भगवान अपने भक्तो का खुद से ज्यादा ध्यान रखते है