सैन जुआन । भारत के अविनाश साबले ने अमेरिका के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में साउंड रनिंग ट्रैक स्पर्धा में 13:25.65 का समय निकालकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। साबले ने इसी के साथ ही 5000 मीटर में बहादुर प्रसाद का 30 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। साबले इस दौड़ में 12वें स्थान पर रहे। वहीं नॉर्वे के जैकब इंगेब्रिग्त्सेन ने 13:02.03 सेकेंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान हासिल किया।
इससे पहले बहादुर प्रसाद ने साल 1992 में बर्मिंघम में 13:29.70 सेकेंड के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया था। यह 30 साल तक कायम रहा। साबले अभी अंतरराष्ट्रीय इवेंट की तैयारियों के लिए अमेरिका में ही हैं। उनके नाम तीन हजार मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। उन्होंने कई बार अपना ही 3000 मीटर स्टीपलचेज का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा है। उन्होंने मार्च में तिरुवनंतपुरम में भारतीय ग्रां प्री-2 के दौरान 8:16.21 सेकेंड के समय के साथ सातवीं बार ऐसा किया था।