ईरान के हमले से पहले ही इजरायल बोल सकता है तेहरान पर धावा... खुफिया जानकारी पर नेतन्याहू देंगे अटैक का आदेश!
Updated on
05-08-2024 05:32 PM
तेल अवीव: इजरायल को अगर लगा कि ईरान की ओर से अटैक होना तय है तो वह तेहरान की कार्रवाई का इंतजार किए बिना बड़ा हमला कर सकता है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार शाम देश के सुरक्षा प्रमुखों के साथ बैठक की है। इस बैठक के बाद हिब्रू मीडिया ने बताया कि अगर ईरान को इस बात के पुख्ता सबूत मिल जाते हैं कि तेहरान हमला करने की तैयारी कर रहा है तो फिर इजरायली सेना ईरान को रोकने के लिए एक पहले ही हमला करने पर विचार करेगा। नेतन्याहू ने ये बैठक ईरान और हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर संभावित हमलों की अटकलों को देखते हुए बुलाई गई थी।