जानें क्या है 'अब्राहम गठबंधन' जिसे ईरान के खिलाफ बनाना चाहते हैं इजरायली पीएम? कहा जा रहा मध्य पूर्व का नाटो
Updated on
25-07-2024 03:04 PM
वॉशिंगटन: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मध्य पूर्व में ईरान के खिलाफ एक क्षेत्रीय सैन्य गठबंधन की योजना पेश करके बड़ी आहट का संकेत दिया है। बुधवार को अमेरिकी सीनेट और हाउस ऑफ कॉमन्स (प्रतिनिधि सभा) के सदस्यों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने सैन्य गठबंधन के बारे में बात की। अमेरिकी कांग्रेस में अपना रिकॉर्ड चौथा संबोधन दे रहे नेतन्याहू ने कहा कि सभी देश जो इजरायल के साथ शांति से रह रहे हैं और जो इजरायल के साथ शांति बनाना चाहते हैं, उन्हें ईरान के खिलाफ सैन्य गठबंन में शामिल होना चाहिए। उन्होंने इस गठबंधन के नाम का भी सुझाव दिया और कहा, 'मेरे पास इस गठबंधन के लिए एक नाम है। मुझे लगता है कि हमें इसे अब्राहम गठबंधन कहना चाहिए।'