भोपाल। पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग ने बुधवार को बड़वानी जिले में वैक्सीनेशन एवं कोरोना प्रभावित मरीजों के समुचित ईलाज की व्यवस्था की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री डंग कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों में होम क्वारंटाइन लोगों की नियमित काउंसलिंग एवं उपचार की व्यवस्था सतत् जारी रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि किसी पॉजिटिव व्यक्ति के घर में समुचित प्रबंधन नहीं है, तो उसे अविलंब कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर चिकित्सकों की देखरेख में रखा जाये। उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों पर बनाये गये कोविड केयर सेंटर में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा दिये जा रहे सहयोग एवं व्यवस्था की प्रशंसा की।
मंत्री श्री डंग ने कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर बनाये गये कोविड केयर सेंटर्स एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में स्थापित ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र का नियमित निरीक्षण एवं परीक्षण करने के निर्देश दिए, जिससे आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग तत्काल किया जा सके।
उन्होंने फीवर क्लीनिक के माध्यम से एवं आकस्मिक रूप से लोगों के अधिक से अधिक सेम्पल लेकर जाँच कार्य को सतत् बनाये रखने के भी निर्देश दिये। श्री डंग ने कहा कि इससे प्रारंभिक लक्षणों के दौरान ही पॉजिटिव केस को ढूँढकर उन्हें आइसोलेट करवाते हुए कोरोना के प्रसार को प्रभावी तरीके से रोका जा सकेगा।
कलेक्टर ने फीवर क्लीनिक, ऑक्सीजन प्लांट, सीटी स्केन मशीन, जिला कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर, संजीवनी क्लीनिक, जिले में पॉजिटिव आये केसों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था एवं उपचार की सुविधा से अवगत कराया।
- स्थानीय स्तर पर संचालित योजनाओं की प्रशंसा
प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग एवं सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा संचालित मिशन उम्मीद, वन ग्राम तथा मजरे-टोलों को राजस्व ग्राम में बदलने के अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से जिले को दूरगामी परिणाम मिलेंगे।
- मुख्यमंत्री से प्रशंसा प्राप्त करने वाले नगर पालिका सीएमओ का सम्मान
प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग एवं सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री की समाधान आनलाईन कार्यक्रम के दौरान बड़वानी नगर पालिका सीएमओ कुशल सिंह डोडवे के सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर, मुख्यमंत्री से प्रशंसा प्राप्त करने पर सम्मान किया।